लूटपाट और सेंधमारी के दो कुख्यात धरे गए
15 मामले उजागर 10 लाख से अधिक का माल बरामद

* ग्रामीण अपराध शाखा की धमाकेदार कार्रवाई
अमरावती/दि.22 – जिले में लगातार बढ रही सेंधमारी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) ने बडी सफलता हासिल की हैं. शाखा ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटपाट व सेंधमारी के कुल 15 मामलों का खुलासा किया है और 10 लाख 15 हजार रुपए का माल जब्त किया है. इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चरणसिंग गब्बुसिंग भादा (35) और रवि उर्फ रंजीत राजेश चव्हाण (23) का समावेश है.
जानकारी के मुताबिक अपराध शाखा को टीम मोर्शी क्षेत्र में अपराधों की जांच में लगी हुई थी. तभी इस टीम को गोपनीय सूचना मिली की पांढुर्णा का कुख्यात अपराधी चरण भादा अपने एक साथी के साथ सिंभोरा परिसर में घूम रहे है. सूचना मिलते ही एलसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा.
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने सेंधमारी व लूटपाट के 15 मामले कबूल किए. आरोपियों ने मोर्शी, वरूड, बेनोडा, चांदूर बाजार, तिवसा, कुर्र्हा थाना क्षेत्र में चोरी और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों के पास चोरी और लूटा गया 71 ग्र्राम सोना, 50 हजार रुपए नकद, मोटरसाइकिल सहित कुल 10 लाख 15 हजार रुपए का माल बरामद किया गया हैं. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों को मोर्शी पुलिस थाने के हवाले किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में सागर हटवार, रविंद्र बावणे, चलवंत दाभणे, भुषण पेटे, पंकज फाटे तथा चालक संजय प्रधान ने की है.
* 50 से अधिक मामले हैं दर्ज
पुलिस के अनुसार आरोपी चरणसिंह गुब्बुसिंग भादा एक कुख्यात और आदतन सेंधमारी हैं. उसके खिलाफ महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ राज्यों में 50 से अधिक सेंधमारी व लूटपाट के अपराध दर्ज है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से कडी पूछताछ की जा रही हैं.





