दुपहिया की आमने-सामने भिडंत, एक घायल

दर्यापुर से मुर्तिजापुर मार्ग की घटना

अमरावती /दि.14– दुपहिया वाहन की आमने-सामने हुई भिडंत में एक युवक घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जख्मी का नाम अकोला जिले के शिरसो ग्राम निवासी कुंजीलाल जोशी भोसले (32) हैं.
कुंजीलाल यह रविवार 13 जुलाई को सुबह मुर्तिजापुर को दुपहिया वाहन से दर्यापुर अपने रिश्तेदार के घर आया था. दोपहर गांव लौटते समय दर्यापुर से मुर्तिजापुर मार्ग पर किसान भवन के पास सामने से आ रही दुपहिया क्रमांक एमएच 30/ 2092 के चालक ने उसकी दुपहिया को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में कुंजीलाल के सिर पर गंभीर चोटे आने से वह बेहोश होकर गिर पडा. नागरिकों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया और दर्यापुर पुलिस को घटना की जानकारी दी. जख्मी की हालत गंभीर रहने से उसे अमरावती रेफर किया गया है. आरोपी दुपहिया चालक के खिलाफ दर्यापुर पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं.

Back to top button