खडे ट्रक से भिडी दुपहिया, दो की मौत

यवतमाल /दि.4 – रास्ते के किनारे नादुरुस्त अवस्था में खडे एक ट्रक से तेज रफ्तार दुपहिया जाकर भीड गई. इस हास में दुपहिया पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा वणी-कायर मार्ग पर उमरी गांव के निकट विगत 2 अक्तूबर को शाम 7.30 बजे के आसपास घटित हुआ. ऐन दशहरे वाले दिन घटित इस हादसे के चलते पूरे परिसर में शोक की लहर व्याप्त है. मृतकों की शिनाख्त सचिन प्रकाश येलालवार (23, गायकवाड लेआऊट, नांदेपेरा रोड, वणी) व संदीप विजय चामुलवार (38, रंगापुरा, वणी) के तौर पर हुई है. वणी पुलिस ने इस घटना को लेकर ट्रक चालक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक सचिन येलालवार रेस्टॉरेंट चलाया करता था. वहीं संदीप चामुलवार उसके साथ काम किया करता था. गुरुवार को यह दोनों किसी काम के चलते दुपहिया पर सवार होकर कायर गांव गए थे. जहां से वे रात के समय वणी की ओर वापिस लौट रहे थे. इसी दौरान उमरी से नवरगांव के बीच रास्ते के किनारे दो दिनों से नादुरुस्त अवस्था में खडे ट्रक से उन दोनों का दुपहिया वाहन जाकर टकरा गया. जिससे दोनों के सिर पर बेहद गंभीर चोटे आई और ज्यादा खून बह जाने के चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. गुरुवार की शाम सभी लोग दशहरा का उत्सव मनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी सचिन व संदीप की सडक हादसे में मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई. जिसके चलते पूरे परिसर में शोक की लहर फैल गई. यह जानकारी मिलते ही रंगारीपुरा स्थित दुर्गा मंडल के पास रखे गए जगराता व महाप्रसाद के कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया गया और मंडल द्वारा आयोजित अन्य सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही वणी पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और पंचनामा करते हुए सडक हादसे की वजह रहनेवाले ट्रक को जब्त कर पुलिस थाने में लाया गया. साथ ही वणी पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 (1) व 285 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.





