दोपहिया ट्रैक्टर में घुसी, दो घायल

धारणी- बुरहानपुर राजमार्ग पर भीषण हादसा

धारणी/ दि. 13 – धारणी बुरहानपुर राजमार्ग पर भोकरबर्डी के पास विगत बुधवार को सडक पर बने एक गड्ढे के कारण भीषण दुर्घटना सामने आई गड्ढे से असंतुलित हुइ बाइक सामने चल रहे ट्रैक्टर में जा घुसी. इस हादसे ें में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलोे में जमाई और बहनोई का समावेश बताया जा रहा है. दोनों का उपचार धारणी के अस्पताल में जारी है. घायलोें के नाम रोशन साबूलाल मावस्कर (30, भोकरबर्डी) और अन्य हरी भिलावेकर (30, निवासी टाकरखेडा) बताए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, धारणी से करीब 14 किमी दूरी पर बुधवार की दोपहर आश्रमशाला के सामने ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर हुई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कि बाइकसवार युवक ट्रैक्टर के आगे के हिस्से में फंस गया, जबकि दूसरा युवक ट्रॉली के पहिए के नीचे आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की जानकारी स्थानीया पुलिस को दी गई. दोनों घायलों को धारणी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोशन और अजय दोनों बाइक पर सवार थे. सडक पर पडे गहरे गड्ढे की वजह से बाइक अचानक उछल गई और सामने चल रहेे ट्रैक्टर से टकरा गई. इस घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई. गौरतलब है कि, धारणी व भोकरबर्डी और हरिसाल से धारणी तक का राजमार्ग बेहद खराब होने के चलते यहां आए दिन दुर्घटनाएं बढती जा रही है.

Back to top button