दुपहिया की आमने-सामने भिडंत, पिता- पुत्र समेत तीन की मौत

मूल-मारोडा मार्ग पर भीषण सडक दुर्घटना

मूल /दि.9 – खेती बाबत ऑनलाइन काम कर गांव की तरफ लौटते समय दो दुपहिया की आमने- सामने भिडंत होने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई. यह भीषण दुर्घटना बुधवार 8 अक्तूबर को दोपहर 1.15 बजे के दौरान मूल- मरोडा मार्ग पर बल्कि फाटा के पास घटित हुई. मृतकों में मारोडा निवासी पिता-पुत्र देवीदास कवडू शेंडे (45) और यश देवीदास शेंडे व भादुर्णी निवासी वासुदेव कुसन सहारे (54) का समावेश हैं.
जानकारी के मुताबिक मारोडा निवासी देवीदास शेंडे और उसका बेटा यश शेंडे दोनों खेती बाबत ऑनलाइन काम करने के लिए मूल गांव अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच 34/ बीएक्स 8863 पर सवार होकर गए थे. काम निपटाकर दोनों गांव की तरफ लौट रहे थे. तब विपरित दिशा से भादुर्णी निवासी वासुदेव सहारे नामक व्यक्ति दुपहिया पर सवार होकर मूल की तरफ से आ रहा था. बीच रास्ते में बल्कि मंदिर के पास दुपहिया की आमने- सामने जोरदार भीडंत हो गई. इसमें शेंडे पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि वासुदेव सहारे गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपजिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड दिया. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल पहुंच गया. पुलिस ने पंचनामा कर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिए हैं. थानेदार विजय राठोड के मार्गदर्शन में पुलिस मामले की आगे जांच कर रही हैं.

Back to top button