नयन हत्याकांड के आरोपी के घर में रखी दुपहिया जलाई
खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम की घटना

अमरावती/दि.17- नयन वायधने हत्याकांड के आरोपी दीपक तायडे के बंद मकान के सामने प्रांगण में खडी रखी दो दुपहिया किसी शरारती तत्व ने रात के अंधेरे में जला दी. इस घटना से परिसर में हडकंप मच गया है. खोलापुरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.
जानकारी के मुताबिक रविवार 11 जनवरी को दिनदहाडे दोपहर 1.45 बजे के दौरान गांधी आश्रम परिसर में हनुमान नगर निवासी नयन वायधने की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. यह हत्या गांधी आश्रम परीसर में रहनेवाले दीपक तायडे और उसके भाई सागर तायडे ने पुराने विवाद के चलते की थी. इस प्रकरण में खोलापुरी गेट पुुलिस ने दोनों भाई समेत उनकी पत्नी और बहन को भी गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में हैं. इस कारण उनका गांधी आश्रम परिसर का मकान बंद हैं. उनके घर के प्रांगण में दो दुपहिया खडी थी वह किसी ने रात के अंधेरे में जला दी. यह बात परिवार की एक महिला सदस्यों को पता चलने पर उसने खालापुरी गेट थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 326 (फ), 329 (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.