खेत के मेड पर खडी रखी दुपहिया चोरी

अमरावती/दि.27– खेत में फसल को पानी देने के लिए गये एक 50 वर्षीय किसान की मेड पर खडी रखी दुपहिया किसी ने चुरा ली. यह घटना शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र के बोदड खेत शिवार में 24 मार्च को घटित हुई. पुलिस ने 26 मार्च को चोरी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक बोदड सुभानपुर ग्राम निवासी राजेश सदाशिवराव सोलव (50) नामक किसान 24 मार्च को सुबह 4 बजे अपने खेत में फसल को पानी देने के लिए दुपहिया क्रमांक एमएच-27/सीके-4273 पर सवार होकर गये थे. उन्होंने गडबडी में अपनी दुपहिया खेत के मेड पर खडी रखी और चाभी निकाले बगैर खेत में चले गये. फसलों को पानी देने के बाद वह वापिस लौटे, तब उन्हें अपनी दुपहिया नदारद दिखाई दी. शिकायत के आधार पर शिरजगांव कसबा पुलिस ने 26 मार्च को अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.





