कंटेनर की चपेट में आने से दुपहिया सवार की मौत

वर्धा जिले के नागपुर- हैद्राबाद महामार्ग की घटना

समुद्रपुर /दि.11 – वर्धा जिले के समुद्रपुर तहसील से जानेवाले नागपुर से हैद्राबाद राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 44 के कांढली चौक में दुपहिया सवार की कंटेनर की चपेट में आने से मृत्यु हो गई. यह घटना शुक्रवार 10 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक का नाम नागपुर जिले के बेसा निवासी अभय प्रभाकर किनकर हैं.
जानकारी के मुताबिक अभय किनकर यह चंद्रपुर के पावर हाउस में कनिष्ठ अभियंता के रूप में कार्यरत था. वह शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के दौरान नागपुर से चंद्रपुर अपने दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच 40/ बीएच 4975 पर सवार होकर काम पर जा रहा था. कांढली चौक में पीछे से आ रहे कंटेनर क्रमांक एचआर 34/ एजे 6075 के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार अभय किनकर नीचे गिर पडा. उसके सीर पर से कंटेनर का चक्का जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटनास्थल के पास ही एक ट्रक पहले से ही पलटने से उसे बाहर निकालने का काम शुरू था. इस कारण एकतरफा यातायात शुरू था. इसी कारण यह दुर्घटना हुई, ऐसा कहा जाता हैं. जानकारी मिलते ही सिंदी थाने के उपनिरीक्षक ज्ञानोबा पयणाटे , जवान उमेश खामनकर, संजय भगत का दल घटनास्थल पहुंचा. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक अभय किनकर के पीछे पत्नी और छोटे बेटा-बेटी का परिवार हैें.

Back to top button