‘हिट एंड रन’ में दुपहिया सवार की मौत

नागपुर /दि.29 – समीपस्थ अमरावती मार्ग पर ‘हिट एंड रन’ की घटना घटित हुई. जिसमें एक दुपहिया सवार की मौत हो गई. वाडी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित इस घटना में मारे गए व्यक्ति का नाम रोशन पांडुरंग ढोणे (35, बानोर, नरखेड) बताया गया है.
जानकारी के मुताबितक विगत 23 सितंबर को सुबह 6 बजे अमरावती मार्ग पर रजत उत्सव इमारत के सामने रोशन ढोणे नामक व्यक्ति बेहोश पाया गया था. जिसका दुपहिया वाहन कुछ ही दूरी पर पडा था. जिसके चलते अनुमान लगाया गया कि, किसी अज्ञात वाहन ने रोशन के दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी और इस हादसे में बुरी तरह घायल होकर रोशन ढोणे काफी समय तक मौके पर ही पडे रहे. जिसके चलते रोशन ढोणे की वहीं पर मौत हो गई.





