दुपहिया सवार युवक को चाकू मारकर लूटा

इंदला फाटे के पास हुई वारदात

अमरावती /दि.4 – दुपहिया पर सवार होकर जा रहे चार युवकों को बीच रास्ते में रुकाकर तीन से चार युवकों ने उन पर चाकू से लैस होकर हमला करते हुए लूटपाट की इस घटना में आर्यन जाधव (19, भिवापुर) नामक युवक बुरी तरह से घायल हुआ. यह घटना समीपस्थ इंदला फाटे के निकट विगत मंगलवार 30 सितंबर की रात घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक आर्यन जाधव अपने तीन दोस्तों के साथ एक दुपहिया पर सवार होकर मंगलवार की रात अंबादेवी के दर्शन हेतु अमरावती आया था और देवी दर्शन के बाद चारों दोस्तों ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर चल रहे गरबा के आयोजन देखे. जिसके बाद रात करीब 12.30 बजे के आसपास चारों युवक दुपहिया वाहन पर सवार होकर अपने गांव जाने हेतु निकले. इसी समय एक अन्य दुपहिया पर सवार होकर करीब तीन से चार युवकों ने उनका पिछा किया और आर्यन सहित उसके दोस्तों को इंदला फाटे के निकट बीच रास्ते में रुकवाते हुए उनसे अचानक मारपीट करनी शुरु की. साथ ही उनके पास से पैसे भी लूट लिए. इस समय विरोध किए जाने पर उन युवकों में से एक युवक ने आर्यन पर चाकू से सपासप वार करते हुए उसे बुरी तरह से घायल कर दिया और फिर वे सभी युवक अमरावती की ओर भाग गए. इस घटना के बाद आर्यन को उसके दोस्तों ने तुरंत ही जिला सामान्य अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराते हुए फ्रेजरपुरा पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद फ्रेजरपुरा पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए अपराध दर्ज कर हमलावरों की तुलाश करनी शुरु की.
खास बात यह रही कि, पुलिस ने इस मामले को लेकर घटना के समय आर्यन के साथ मौजूद उसके तीनों दोस्तों के बयान भी दर्ज किए, तो तीनों के बयान अलग-अलग पाए गए. ऐसे में मामले को लेकर संदेह काफी गहरा गया है.

Back to top button