दुपहिया वाहन चोर धरा गया

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती /दि.8 – दत्तापुर थाना क्षेत्र में हुई दुपहिया वाहन चोरी की घटना में ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने वर्धा जिले के बोरखेडी ग्राम निवासी आरोपी आकाश पुरूषोत्तम चव्हाण (30) को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की मोटर साईकिल जब्त कर ली है.
जानकारी के मुताबिक धामणगांव रेलवे के रामदेवबाबा नगर निवासी नवीन रामदास धोटे (30) नामक युवक की 7 दिसंबर 2023 को घर के सामने खडी एमएच 27/ सीक्यू 8214 क्रमांक की मोटर साईकिल चोरी हो गई थी. दत्तापुर पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस प्रकरण में ग्रामीण अपराध शाखा का दल भी जांच कर रहा था. निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक मो. तसलीम, मूलचंद भांबुरकर, अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, सचिन मसांगे, दिनेश कनोजिया, सागर धापड, विकास अंजीकर और चालक हर्षद घुसे को जानकारी मिली की वर्धा जिले के शेलू तहसील में आनेवाले बोरखेडी ग्रामनिवासी आरोपी आकाश चव्हाण संबंधित मोटर साईकिल बिक्री करने के इरादे से चांदूर रेलवे परिसर में घुम रहा है. अपराध शाखा के दल ने तत्काल चांदूर रेलवे पहुंचकर आरोपी आकाश चव्हाण को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का दुपहिया वाहन जब्त कर लिया. यह दुपहिया वाहन उसने चुराया रहने की कबूली दी. आरोपी को चांदूर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Back to top button