अमरावती और अकोला जिले से दुपहिया वाहन चुरानेवाले गिरफ्तार
वाहन चोरी के चार और लूटपाट का मामला उजागर

* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/दि.9 – अमरावती शहर समेत दर्यापुर और मुर्तिजापुर से दुपहिया वाहन चुरानेवाले दो बदमाशों को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल चोरी के चार तथा लोणी की लूटपाट का एक मामला दजागर किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम भातकुली तहसील के म्हैसपुर ग्राम निवासी गौरव विठ्ठल ढोणे (27) और रोशन नारायण थोरात (25) हैं.
जानकारी के मुताबिक दर्यापुर उपविभाग में ग्रामीण अपराध शाखा का दल पेट्रोलिंग कर रहा था जब उन्हें जानकारी मिली की म्हैसपुर के रहनेवाले पुलिस रिकॉर्ड के अपराधी गौरव ढोणे व रोशन थोरात खोलापुर बस स्टैंड परिसर में दुपहिया वाहन बेचने के चक्कर में खडे है. इस जानकारी के आधार पर अपराध शाखा का दल खोलापुर रवाना हुआ और दोनों संदिग्धों को कब्जे में लेकर उनके पास मिली होंडा शाईन क्रमांक एमएच 27/ सीएफ 0238 बाबत पूछताछ की तब उन्होंने बताया कि यह दुपहिया उन्होंने दर्यापुर से जून माह में चुराई थी. इसी तरह अमरावती रेलवे स्टेशन के सामने से जुलाई माह में एक हिरोहोंडा स्प्लेंडर वलगांव से जून माह में हिरोहोंडा स्प्लेंडर प्लस , मुर्तिजापुर से जुलाई माह में स्प्लेडर प्रो ऐसी चार मोटर साईकिल चुराई है. पुलिस ने यह चारों मोटरसाईकिल जब्त कर ली. इसके अलावा गौरव ढोणे ने मई माह में लोणी में लुटपाट करने की भी कबुली दी. पुलिस ने लुटपाट की इस घटना में इस्तेमाल दुपहिया भी जब्त की है. पुलिस ने पांच दुपहिया समेत कुल 2 लाख 50 हजार रुपए का माल जब्त किया है.





