ग्रामीण एलसीबी के हत्थे चढी दुपहिया चोर टोली

चोरी के तीन दुपहिया वाहन भी जब्त

अमरावती/दि.10 – जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चोरी की लगातार बढती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा द्वारा शुरु की गई समांतर जांच के तहत ग्रामीण एलसीबी के दल ने परतवाडा उपविभाग में पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर अक्षय सहदेवराव जोंधले (25, एकता नगर, कांडली) व अक्षय शांताराम शहारे (26, एकता नगर, कांडली) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जिनके पास से चोरी के तीन दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए. वहीं इस कार्रवाई के समय मौका पाकर एक आरोपी भाग निकलने में कामयाब रहा. पता चला है कि, इन तीनों आरोपियों ने विगत कुछ वर्षों के दौरान खरपी खेत परिसर, परतवाडा के अंबिका लॉन मध्य प्रदेश के भैसदेही से तीनों दुपहिया वाहनों को चुराया था. जिसे लेकर शिरजगांव कसबा, परतवाडा व भैसदेही पुलिस थानो में अपराधिक मामले दर्ज है. ऐसे में तीनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई व जांच हेतु ग्रामीण एलसीबी द्वारा परतवाडा पुलिस के हवाले किया गया है.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन व ग्रामीण एलसीबी के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में एपीआई सचिन पवार एवं पुलिस कर्मी युवराज मानमोठे, रवींद्र वर्‍हाडे, स्वप्निल तंवर, सागर नाठे, शांताराम सोनोने व चालक पुलिस कर्मी प्रशिक वानखडे के पथक द्वारा की गई.

Back to top button