मोर्शी के दो महिलाएं दिल्ली के गणतंत्र समारोह होंगी शामिल

मोर्शी/दि.23 – देश का 77 वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राजधानी नई दिल्ली में मनाया जानेवाला है. इस राष्ट्रीय समारोह में मोर्शी तहसील के उदखेड निवासी सुरेखा मनोहर भनगे व चेतना अश्विन कालमेघ को शामिल होने का अवसर मिला हैं.
महाराष्ट्र के भटक्या व विमुक्त जाति-जनजाति की महिलाओं के लिए अभिमानास्पद और ऐतिहासिक क्षण निर्माण हुआ है. तमिलनाडू राज्य के मदूराई के धान फाउंडेशन के सहयोग से इन महिलाओं को दिल्ली के लाल किले पर होनेवाले गणतंत्र दिवस के परेड में उपस्थित रहने का अवसर मिला हैं. धान फाउंडेशन यह अनेक साल से विविध राज्या में सामाजिक व आर्थिक रूप से उपेक्षित घटकों के लिए कार्यरत हैं.





