अमरावती की दो महिला वकीलों ने किए थे जजेस पर आरोप

यौन शोषण आरोपों की दैनंदिन सुनवाई शुरू

* परभणी से अमरावती आ गया मामला
* न्यायाधीश की कोर्ट में गोपनीय सुनवाई
अमरावती/ दि. 2- अमरावती विधि क्षेत्र को हिलाकर रख देनेवाले पिछले साल के जजेस द्बारा कथित रूप से महिला वकीलोें के यौन शोषण प्रकरण की दैनंदिन सुनवाई आज से यहां कोर्ट परिसर में स्थित फैमिली कोर्ट की महिला न्यायाधीश के सामने शुरू हो जाने की पक्की खबर है. सूत्रों ने अमरावती मंडल के लक्ष्मीकांत खंडेलवाल को बताया कि संपूर्ण सुनवाई डे- टू- डे बेसिस पर होगी. किंतु उसे नियमानुसार बिल्कुल गोपनीय रखा जायेगा. जजेस की भी पेशी परिवार न्यायालय की दूसरे क्रमांक की न्यायाधीश के सामने होने की संभावना बताई गई है. सूत्रों की माने तो रविवार को भी सुनवाई होगी. इस मामले में दैनंदिन सुनवाई पश्चात शीघ्र निर्णय आने का अंदाज विधि सूत्रों ने अमरावती मंडल से बातचीत में व्यक्त किया.
याद दिला दे कि पिछले वर्ष दो महिला वकीलों ने यहां पदस्थ दो न्यायाधीशों के विरूध्द यौन शोषण किए जाने की शिकायत की थी. शिकायत की बात उजागर होने पर विधि क्षेत्र हिल गया था. आनन-फानन में प्रारंभिक जांच कर विधि विभाग को रिपोर्ट दी गई और खबर है कि उस आधार पर ही संबंधित न्यायाधीशों के स्थानांतरण किए गये थे.
नियम के कारण अन्यत्र सुनवाई हो रही थी. अमरावती मंडल को सूत्रों ने बताया कि प्रकरण की जांच पश्चात सुनवाई परभणी में शुरू की गई थी. जहां प्रत्येक तारीख पर शिकायतकर्ता महिला वकीलों को हाजिर होना पडता था. उन्हें थोडी दिक्कतें पेश आ रही थी. ऐसे में उन्होंने हियरिंग अमरावती स्थानांतरित करने की अर्जी लगाई. उनकी अर्जी को स्वीकार किया गया और आज से ही सुनवाई परिवार न्यायालय की न्यायाधीश के सम्मुख प्रारंभ हो गई है. अब रोज यह सुनवाई होने की जानकारी संबंधित विश्वसनीय सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि संपूर्ण सुनवाई कान्फीडेंशियल रखी जायेगी. निर्णय जज अपनी सुविधानुसार देंगे. अमरावती के विधि क्षेत्र में इस प्रकार का कदाचित पहला प्रकरण होने के बावजूद बडे दबे स्वर में न्यायालय क्षेत्र में प्रकरण की चर्चा हो रही है.

Back to top button