दो महिलाओं ने सराफा दुकान से 1.10 लाख रुपए की गहने उडाएं
चांदुर बाजार शहर की घटना

अमरावती /दि.12 – चांदुर बाजार में दो महिला चोरोंं ने एक ज्वेलर्स की दुकान से 1 लाख 10 हजार रुपए मूल्य के सोने के गहने चुराकर पुलिस और सराफा बाजार में खलबली मचा दी. घटना 10 सितंबर की दोपहर करीब 4 बजे गांधी चौक स्थित श्री सिध्दनाथ सराफा ज्वेलर्स में हुई.
जानकारी के मुताबिक दुकान संचालक मोर्शी निवासी शुभम संभाजी गायकवाड (32) की दुकान में दो अज्ञात महिलाएं ग्राहक बनकर आई. उन्होंने शुभम को सोने की नथ दिखाने को कहा. शुभम ने उन्हें अलग-अलग किस्म की नथ की स्ट्रिप दिखाई. महिलाएं काफी देर तक नथ देखते रही और बार-बार पसंद न आने का बहाना करती रहीं. इसके बाद दोनों महिलाएं बिना कुछ खरीदे दुकान से निकल गई. शाम को दुकान बंद करने से पहले जब शुभम ने सभी गहनों की गिनती की तो नथ की दो स्ट्रिप नथ गायब थी. दोनो स्ट्रिप में लगभग 50-55 नथ थी. इसकी कुल कीमत 1 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है. शुभम ने दुकान का सीसीटीवी फुटेज देखा, जिससे दोनों महिलाएं चालाकी से नथ की स्ट्रिप चोरी करते हुए कैद हो गई. चांदुर बाजार पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश जारी है. गौरतलब है कि जिले में इस तरह गहनों की चोरी की कई कारदातें सामने आ चुकी है. इसके पूर्व बुरखाधारी दो महिलाएं इसी तरह ज्वेलर्स की दुकान से गहने उडा चूकी है.
नकली पुलिस से सतर्क रहे नागरिक : थानेदार ठोसरे
वरूड- शरह के बदमाशों द्बारा पुलिसकर्मी होने का झांसा देकर वरिष्ठ नागरिकों से गहने लूटने की घटनाएं सामने आई है. आरोपी मोटरसाईकिल से आकर नागरिकों को रोकते है और सुरक्षा के नाम पर गहने उतरवाकर कागज की पुडिया में रखने को कहते है, लेकिन बाद में उसमें गहनों की जगह पत्थर निकलते हैं. इस संदर्भ में वरूड पुलिस स्टेशन के थानेदार अर्जुन ठोसरे ने कहा कि पुलिस कभी भी नागरिकों से इस तरह गहने उतारने या पैक करने को नहीं कहती. ऐसा करने वाले ठग होते हैं. उन्होंने नागरिकों से ऐसे मामलों में तुरंत डायल 112 पर संपर्क कर पुलिस को सूचना देने की अपील की है.





