खाद कारखाने के दो कामगारों की मौत
अकोला जिले के बार्शीटाकली की घटना

अकोला /दि.19– बार्शीटाकली के खाद कारखाने में काम करने वाले दो कामगारों की मृत्यु होने की घटना प्रकाश में आयी है.
जानकारी के मुताबिक बार्शी टाकली तहसील के खाद कारखाने में 12 जून को विनोद बैठा (55) और चंद्रशेखर सहानी (53) काम कर रहे थे, तब विशाक्त पदार्थ का सेवन करने के कारण पर से उसे अकोला के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस बाबत रामदास पेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है. यह प्रकरण बार्शीटाकली पुलिस के पास भेज दिया गया है. इसमें से एक की 13 जून को और दूसरे कामगार की 14 जून को मृत्यु हो गई. दोनों कामगार बिहार राज्य के दरभंगा के रहने वाले है. शव का पोस्टमार्टम किया गया है. रिपोर्ट आने क बाद मृत्यु का कारण पता चलेगा. फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





