वरूड तहसील के दो युवकों की सडक दुर्घटना में मौत
नागपुर जिले के पारडसिंगा के पास हुआ हादसा

अमरावती/दि.20 – नागपुर से दुपहिया और स्पेअरपार्ट खरीदी करने के लिए गए वरूड तहसील के दो युवकों की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई. नागपुर जिले के पारडसिंगा में गुरूवार 18 दिसंबर की रात बस और दुपहिया के बीच भिडंत हो गई थी. हादसे में मृतकों के नाम राजूराबाजार निवासी हसीन ताजअली बेग मिर्झा (29) और ढगा ग्राम निवासी भूषण राउत (26) हैं.
जानकारी के मुताबिक हसीन, भूषण और एक अन्य दोस्त गुरूवार को सुबह दुपहिया वाहन से नागपुर में नई मोटर साइकिल और दुपहिया के स्पेअर पार्ट खरीदने के लिए गए थे. काम निपटने के बाद हसीन और भूषण नई दुपहिया पर सवार होकर रात को गांव की तरफ लौट रहे थे. बीच रास्ते में पारडसिंगा के पास मोड पर सामने से आ रही एसटी बस के साथ उनकी दुपहिया की भिडंत हो गई. इस हादसे में हसीन और भूषण की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही काटोल पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर शव काटोल के ग्रामीण अस्पताल में पहुंचाया गया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





