अंजनांव सुर्जी में दो युवकों पर चाकू से हमला
भरी बस्ती में गुंडो की दहशत

* घायलों को उपचार के लिए अचलपुर रेफर किया
अंजनगांव सुर्जी/दि.12 – शहर के मध्यबस्ती में रहनेवाले एक सीरफिरे युवक ने किए चाकू के हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. साहू नामक संदिग्ध आरोपी द्बारा किए गए अचानक हमले के कारण नागरिकों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. दोनों घायलों की हालत चिंताजनक रहने से उन्हें तत्काल अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर जायजा लेने के बाद जांच शुरू कर दी है.
शहर में शांतिपूर्ण वातावरण रहते अचानक हुए इस हमले के कारण खलबली मच गई हैं. प्रत्यक्षदर्शियाेंं द्बारा दी गई प्राथमिक जानकारी के मुताबिक संदिग्ध आरोपी साहू ने अचानक ही तेज धार वाले चाकू से दो युवकों पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. चाकू के सपासप वार होने से दोनों युवकों को गंभीर अवस्था में देख नागरिक उनकी सहायता के लिए दौड पडे और अचलपुर ले जाया गया. थानेदार सूरज बोंडे ने बताया कि इस हमले के पिछे का कारण क्या था, इस बात की जांच की जा रही है. दिनदहाडे घटित इस घटना के कारण अंजनगांव सुर्जी शहर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया हैं. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही हैं.





