पिकअप वाहन की हुई दुर्घटना में दर्यापुर तहसील के दो युवकों की मौत
घरेलू सामान धाराशिव ले जाते समय हिंगोली के पास हुआ सडक हादसा

अमरावती/दि. 14 – हिंगोली से कनेरगांव नाका मार्ग पर बासंबा फाटा शिवार के पुल पर तेज रफ्तार से दौड रहे पिकअप वाहन ने सामने चल रहे वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में अमरावती जिले के दर्यापुर तहसील के दो युवकों की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना बुधवार 13 अगस्त को सुबह घटित हुई. दुर्घटना में मृतकों के नाम गणेश ठाकरे (25) और मोहन ठाकरे (21) है. दोनों दर्यापुर तहसील के महेशपुर के रहनेवाले है.
जानकारी के मुताबिक इस सडक हादसे में पिकअप वाहन का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से दोनों युवक वाहन में फस गए थे. पुलिस ने दोनोंं को बाहर निकालकर हिंगोली के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. डॉक्टरों द्बारा वाहन के कागजपत्रों की जांच करने पर दोनों मृतकों की शिनाख्त हुई. दोनों मृतक युवक पिकअप वाहन में अमरावती से घरेलू सामान लेकर धाराशिव की तरफ निकले थे. लेकिन बीच रास्ते में ही वाहन की दुर्घटना हो गई और उन्हें अपनी जान गंवानी पडी. इस घटना से महेशपुर गांव में शोक व्याप्त है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





