उध्दव और राज ठाकरे के सिपहसालार एकत्र

पहुंचे विजय सम्मेलन केे स्थान पर

* 5 जुलाई को है आयोजन, एक दूसरे को एकत्र निमंत्रण
मुंबई/ दि.2 – शिवसेना उबाठा और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा आगामी शनिवार 5 जुलाई को यह आयोजित मराठी भाषा विजय सम्मेलन के समारोह स्थल का अवलोकन करने दोनों ही पक्षों के प्रमुख लीडर्स आज दोपहर एनएससीआईडोम वरली पहुंचे थे. उनमें शिवसेना उबाठा के अनिल परब, आशीष चेंबुरकर, सुनील शिंदे, मनसे की तरफ से बाला नांदगांवकर, नितीन सरदेसाई, यशवंत किल्लेदार आदि का समावेश रहा.
महायुति सरकार द्बारा पावससत्र की पूर्व संध्या त्रिभाषा नीति का जीआर रद्द किए जाने से यह विजय सम्मेलन रखा गया है. दोनों पक्षों मनसे और शिवसेना उबाठा ने इसका एकत्र निमंत्रण बनाया और जारी किया है. दोनों ठाकरे बंंधु राज और उध्दव के गठजोड की शुरूआत बताया जा रहा है.
ठाकरे बंधु के मंगलवार को जारी पहले एकत्र निमंत्रण पत्र में सभी को 5 जुलाई के विजय सम्मेलन में आने का आवाहन किया गया. दोनों ही लीडर इस सम्मेलन में प्रमुखता से भाग लेंगे. उनके द्बारा जारी निमंत्रण में कहा गया कि आवाज मराठी चा. सभी मराठी माताएं, बहनें, भाईयों हमने सरकार को झुका दिया है. सरकार झुकी है तो मराठी लोगों की बदौलत. इसलिए आनंद मनाने के लिए सम्मेलन का आयोजन है. आपको जश्न मनाना है. जल्लोष करना है. बाजे गाजे से आईएं. गुलाल उडाते नाचते आईएं. हम इंतजार कर रहे है.

Back to top button