उध्दव ने मेरे 1 हजार रुपए बचाए
सीएम फडणवीस का जबर्दस्त ताना

मुंबई./दि.3- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना उबाठा के नेता उध्दव ठाकरे पर शब्दबाण चलाते हुए कहा कि वे उध्दव ठाकरे का आभार मानते हैं. ठाकरे ने मेरे 1 हजार रुपए बचा दिए. फडणवीस ने कहा कि उन्होंने चुनौती दी थी कि उध्दव ठाकरे के भाषण में विकास से संबंधित एक भी मुद्दाए और हजार रुपए इनाम पाए. यह घोषणा फडणवीस ने की थी. उल्लेखनीय है कि ठाकरे के दशहरा सम्मेलन में पूरी टिका टिप्पणी फडणवीस पर ही की गई. उध्दव ठाकरे ने कहा था कि बीजेपी हमें हिंदुत्व सिखाने का प्रयास न करें.
फडणवीस ने कहा कि उध्दव ठाकरे संपूर्ण भाषण में विकास के किसी मुद्दे पर नहीं बोले. उध्दव बोल भी नहीं सकते. उध्दव का संबोधन उनके अपने लिए था. सामने लोग भी नहीं थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे उध्दव ठाकरे का आभार मानते है कि उनके 1 हजार रुपए बचा दिए.





