मनपा चुनाव से पहले उबाठा गुट को बड़ा झटका

पूर्व पार्षद भारत चौधरी के पुत्र सूरज चौधरी समेत 650 कार्यकर्ता युवा स्वाभिमान पार्टी में शामिल

अमरावती /दि.27 – अमरावती महानगरपालिका चुनाव 2025 की आहट के बीच शहर की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. शिवसेना (उबाठा गुट) को जोरदार झटका देते हुए पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता, पदाधिकारी तथा पूर्व नगरसेवक भारत चौधरी के पुत्र सूरज भारत चौधरी के नेतृत्व में करीब 650 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने युवा स्वाभिमान पार्टी में सामूहिक रूप से प्रवेश किया. इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम से अमरावती के चुनावी समीकरण बदलने के संकेत मिल रहे हैं.
इस अवसर पर विधायक रवि राणा ने युवा स्वाभिमान पार्टी में शामिल हुए सभी नए कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रवेश समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नागरिक उपस्थित थे. इस मौके पर सूरज भारत चौधरी ने विधायक रवि राणा के नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि रवि राणा ऐसे नेता हैं जो कार्यकर्ताओं की समस्याओं को समझते हैं, उन्हें सम्मानजनक व्यवहार देते हैं और आवश्यकता पड़ने पर मजबूती से उनके साथ खड़े रहते हैं. यही कारण है कि सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने युवा स्वाभिमान पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया.
विधायक रवि राणा ने नवप्रवेशित कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि युवा स्वाभिमान पार्टी आम कार्यकर्ताओं की पार्टी है. यहां प्रत्येक कार्यकर्ता को सम्मान, जिम्मेदारी और विकास कार्यों में भागीदारी दी जाएगी. उन्होंने विश्वास जताया कि युवाओं की शक्ति को एकजुट कर अमरावती शहर के सर्वांगीण विकास के लिए आगामी मनपा चुनाव पूरी ताकत से लड़ा जाएगा.
इस अवसर पर अमन सांडे, अजय सांडे, मनोज अग्रवाल, ईश्वर मेश्राम, किरण नाचनकर, जावेद रायलीवाले, संतोष बुंदिले, यश सवाईकर, प्रथमेश माटे, रोशन शेंडे, अरमान पाल, प्रतीक शेगोकार, प्रतीक तायडे, आदित्य वानखड़े, अक्षय डोईफोडे, अंकुश खोडेकर, करण तायडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस बड़े पैमाने पर हुए पार्टी प्रवेश से उबाठा गुट को राजनीतिक नुकसान पहुंचा है, वहीं युवा स्वाभिमान पार्टी की संगठनात्मक ताकत और मजबूत हुई है. मनपा चुनाव से पहले हुई इस राजनीतिक हलचल से आने वाले दिनों में अमरावती की राजनीति और भी रोचक होने की संभावना जताई जा रही है.

Back to top button