अपना पाप छिपाने छटपटा रहे उद्धव ठाकरे

भाजपा सांसद अनिल बोंडे का कथन

नागपुर /दि.1- मराठी और हिंदी भाषा को लेकर खुद अपने द्वारा किए गए पाप को छिपाने हेतु पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे अब बुरी तरह से छटपटा रहे है. उनके इन प्रयासों पर तो एक फिल्म भी बनाई जा सकती है, ऐसा व्यंग भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा कसा गया.
सांसद बोंडे ने कहा कि, मुख्यमंत्री रहते समय खुद उद्धव ठाकरे ने मराठी के नाम पर मराठी भाषियों के साथ विश्वासघात किया. वहीं अब वे मराठी के प्रति झुठा प्यार दिखा रहे है. साथ ही अपनी पार्टी को बढाने और अपना अस्तित्व टिकाए रखने के लिए विजयी सभा लेने की नौटंकी भी कर रहे है. चूंकि माशेलकर समिति की रिपोर्ट को रद्द करने का काम देवेंद्र फडणवीस द्वारा किया गया है. जिसके चलते ठाकरे ने अपनी विजयी सभा में फडणवीस का सत्कार करना चाहिए, ऐसी सलाह भी सांसद डॉ. बोंडे द्वारा दी गई.
इसके साथ ही सांसद बोंडे ने यह भी कहा कि, यदि महाराष्ट्र में पढाई-लिखाई करनेवाले बच्चों को आगे बढना है तो उन्हें अन्य भाषाओं का ज्ञान भी होना चाहिए. जब मुंबई में रहनेवाले नेताओं के बच्चे फ्रेंच, जर्मन व स्पैनिश जैसी भाषाएं सिख सकते हो तो ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले हमारे बच्चों ने मराठी के साथ अंग्रेजी व हिंदी जैसी भाषाएं क्यों नहीं सिखनी चाहिए और आगे बढने का मौका क्यों नहीं मिलना चाहिए. इस समय सांसद अनिल बोंडे ने यह भी कहा कि, सीएम फडणवीस द्वारा स्थापित की गई नरेंद्र जाधव समिति हिंदी भाषा को लेकर नए सिरे से अध्ययन करेगी और किस कक्षा से हिंदी पढाई जा सकती है, इसके बारे में सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी. यह एक तरह से सरकार ने अच्छा निर्णय लिया है.

Back to top button