आखिरकार वह कंपोस्ट डिपो स्थगित

मनपा व महावितरण के अधिकारी पहुंचे मौके पर

* आंदोलन कर रहे एमआईएम पदाधिकारियों को सौंपा पत्र
* सेवादल नगर में कंपोस्ट डिपो का परिसरवासियों द्वारा किया जा रहा था विरोध
अमरावती /दि.10- स्थानीय वलगांव रोड पर टिपू सुल्तान मार्केट के पास सेवादल नगर में मनपा द्वारा प्रस्तावित कंपोस्ट डिपो का परिसरवासियों की ओर से जमकर विरोध किया जा रहा था और आज इस कंपोस्ट डिपो को अन्यत्र स्थलांतरित करने हेतु एमआईएम की ओर से जबरदस्त जनआंदोलन भी किया गया. जिसके बाद मनपा के अधिकारियों सहित महावितरण के अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. जिन्होंने एमआईएम के शहर जिलाध्यक्ष हाजी इरफान खान को बाकायदा एक पत्र सौंपा. जिसमें स्पष्ट रुप से कहा गया कि, उक्त जमीन पर कंपोस्ट डिपो नहीं बनाया जाएगा, बल्कि वहां पर महावितरण को एक एकड जमीन विद्युत सबस्टेशन बनाने हेतु आवंटित की जाएगी तथा शेष जगह मनपा द्वारा अपने उपयोग में लाई जाएगी.
एमआईएम के पदाधिकारियों सहित कंपोस्ट डिपो का विरोध करते हुए आंदोलन कर रहे परिसरवासियों को उक्त पत्र सौंपने के साथ ही मनपा प्रशासन ने एमआईएम पदाधिकारियों से अपना आंदोलन खत्म करने का निवेदन किया. जिसके बाद एमआईएम पदाधिकारियों ने अपना आंदोलन खत्म करते हुए प्रस्तावित कंपोस्ट डिपो के स्थगित हो जाने को लेकर खुशी जताई.

Back to top button