अमरावती में बनेगा ‘उमेद मॉल’
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया फैसला

* संभागीय मुख्यालय वाले 10 जिलों में उमेद मॉल को मंजूरी
मुंबई /दि.29- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता के तहत आज मंत्रालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 8 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इसके तहत राज्य में संभागीय मुख्यालय रहनेवाले 10 जिलों में उमेद मॉल बनाए जाने के फैसले को मंजूरी दी गई. इसके चलते संभागीय मुख्यालय रहनेवाले अमरावती जिले में भी उमेद मॉल की निर्मिती की जाएगी. जहां पर महिला बचत गटों द्बारा तैयार किए जानेवाले उत्पादनों को बाजारपेठ उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा.
इसके साथ ही आज हुई कैबिनेट बैठक में राज्य में मुख्यमंत्री समृध्द पंचायत राज अभियान चलाते हुए इस अभियान में उत्कृष्ट काम करनेवाले ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद को प्रोत्साहन पर पुरस्कार देने का निर्णय दिया गया. जिसके तहत 1 हजार 902 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इसके साथ ही ई-नाम योजना पर प्रभावी अमल किया जाएगा. जिसके तहत राष्ट्रीय नामांकित बाजार कल स्थापित किया जाएगा. जिसके लिए कृषि उत्पन्न बाजार समिति का सनियंत्रण करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र कृषि उत्पन्न पणन, विकास व विनियमन अधिनियम 1963 में सुधार किया जाए. इसके अलावा महिलाओं पर अत्याचार के मामलों का निपटारा करने हेतू गोंदिया, रत्नागिरी व वाशिम में विशेष न्यायालय स्थापित करने तथा पुणे के पिंपरी चिंचवड में जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायालय एवं दिवानी न्यायालय, वरिष्ठ स्तर ऐसे दो न्यायालय की स्थापना करने को भी कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई. साथ ही वर्धा जिले की सेलू तहसील अंतर्गत बोर प्रकल्प की विशेष दुरूस्ती अंतर्गत बांध एवं वितरण व्यवस्था के नुतनिकरण के काम हेतु 231 करोड 69 लाख रुपयों के प्रावधान को मान्यता दी गई है. साथ ही साथ वर्धा जिले की आर्वी तहसील अंतर्गत धाम मध्यम प्रकल्प की विशेष दुरूस्ती अंतर्गत बांध एवं वितरण व्यवस्था के नुतनिकरण संबंधी काम के लिए 197 करोड 27 लाख रुपयों के प्रावधान को मंजुरी दी गई है. इसके अलावा महाराष्ट्र व गोवा बार कौउंसिल (मुंबई) को एडवोकेट अकादमी स्थापित करने हेतु ठाणे जिले के मौजे कलवा में जमीन देने को दी मान्यता प्रदान की गई है.
* कैबिनेट के बाद सीएम ने ली मंत्रियों की क्लास
यहां यह भी विशेष उल्लेखनिय रहा कि कैबिनेट बैठक होने के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सभी मंत्रियों की लगभग 20 मिनट तक एक विशेष क्लास ली. जिसमें सीएम फडणवीस ने सभी मंत्रियों को विवादास्प बयानो व कृत्यों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि, अब मंत्रियों की ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह बात सभी मंत्रियों ने बिल्कुल अपने ध्यान में रखनी चाहिए.
बता दे कि, पिछले कुछ दिनों से राज्य के कुछ मंत्री विवादों में घिरे हुए हैं. सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट का उनके बेडरूम का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में उनके कमरे में पैसों से भरा एक बैग रखा हुआ था. इसके बाद मानसून सत्र के दौरान कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ऑनलाइन रमी गेम खेलते नजर आए. इस वीडियो के सामने आने के बाद कोकाटे के इस्तीफे की मांग हो रही है. इन सभी मुद्दों को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभी मंत्रियों को चेतावनी दी है. फडणवीस ने मंत्रियों से साफ कहा है कि अब से गलतियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभी मंत्रियों को 20 मिनट तक कुछ हिदायतें दीं. विवादित बयान और हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. अगर ऐसी ही चीजें होती रहीं, तो सरकार की बहुत बदनामी होगी. फडणवीस ने सभी मंत्रियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह आखिरी मौका है, हम जो भी कार्रवाई करना चाहेंगे, करेंगे. फडणवीस ने सभी मंत्रियों को सीधे तौर पर चेतावनी भी दी कि अब वह ऐसी कोई भी बात बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने सभी मंत्रियों से कडी नाराजगी भी जताई है.





