‘उमेद-पंख विश्वासाचे’ उपक्रम का उद्घाटन कल

कृषिरत्न डॉ. पंजाबराव देशमुख की 127 वीं जयंती निमित्त आयोजन

अमरावती/दि.17- शिक्षण महर्षी, कृषिरत्न डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहेब देशमुख की 127 वीं जयंती निमित्त दिव्यांगो के लिए ‘उमेद-पंख विश्वासाचे’ इस उपक्रम का उद्घाटन कल गुरूवार 18 दिसंबर को सुबह 11 बजे किया जानेवाला हैं.
श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्बारा संचालित डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहेब देशमुख स्मृति वैद्यकिय महाविद्यालय अमरावती, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी शाखा अकोला, रामेश्वर मणियार आर्किटेक्ट व डॉ. अंबादास खोब्रागडे आर्ट फाउंडेशन द्बारा आयोजित इस उपक्रम का उद्घाटन समारोह स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकिय महाविद्यालय में गुरूवार 18 दिसंबर को सुबह 11 बजे हो रहा है. इस कार्यक्रम में नागरिकों को उपस्थित रहने का आवाहन आयोजकों की ओर से किया गया हैं. इस उपक्रम के तहत 18 से 27 दिसंबर तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक दिव्यांगो की गिणती और जांच की जाएगी. पश्चात दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंगरोपण (जयपुर फुट) प्रदान किए जाएंगे

Back to top button