तपोवनेश्वर में शिवलिंग पर अखंड चावल अर्पित

रंग बिरंगी फूलों से की आकर्षक सजावट

* हर हर महादेव …. के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर
अमरावती/दि.15-श्रावण माह में शिव आराधना का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. शहर के चांदूर रेलवे रोड स्थित प्रसिद्ध तपोवनेश्वर शिवालय में श्रवण के प्रथम सोमवार पर सुबह से भक्तों का रेल उमर पड़ा भक्तों की भक्ति चरम सीमा पर है. ऐसे में शहर और परिसर के शिवालयों में बड़े सवेरे से भाविक उमड रहे हैं. भक्त सुबह 5 बजे प्रातः काल में रुद्राभिषेक कर आराधना में लीन है. ओम नमः शिवालय…. भोलेनाथ की जय ….. हर हर महादेव …. के जयकारों से मंदिर गूंज उठा. पंडित अनमोल तिवारी के मंत्र उपचार द्वारा सर्वप्रथम गणेश पूजन, कलश पूजन, दीप पूजन, नंदी पूजन पश्चात दूध दही शहद आदि पूजा सामग्री द्वारा रुद्रभिषेक भक्तों द्वारा किया गया. अखंड चावल अर्पित कर रंग बिरंगी फूलों से सजावट की गई. महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया.
पूजा में सर्वश्री मंदिर के अध्यक्ष अनिल साहू, श्रीकांत गुप्ता, दीप रेड्डी, कृष्ण टापरे, अमित सोनी, सुनील साहू, करण आहूजा, सागर गुप्ता, कार्तिक व्यास, कृष्णा साहू, मंगेश जतरिया, रतनेश जतरिया, ध्रुव पंजापी, हरीश साहू, प्रियंका गुप्ता, सोनाली रेड्डी, मयूरी सोनी, विशाखा साहू, खुशबू आहूजा, वैष्णवी साहू, किशोर गुप्ता आदि भक्तगण उपस्थित थे.

Back to top button