चाचा ने भतीजी के साथ की छेडछाड
फ्रेजरपुरा पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती /दि.14 -फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक 10 वर्षीय बालिका के साथ उसके ही चाचा ने छेडछाड करने का प्रयास किया. मामला प्रकाश में आने पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.
जानकारी के मुताबिक पीडित बालिका की मां द्बारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक उसके पति की 8 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई हैं. उसे 10 साल की एक बेटी हैं. शिकायतकर्ता महिला अपने ससुराल में रहती है और उसकी बेटी महिला के माता-पिता के पास मायके में रहती हैं. आरोपी युवक यह महिला का ममेरा भाई हैें. 12 अक्तूबर की शाम 5 बजे महिला अपने माता- पिता के यहां मायके पहुंची तब उसकी बेटी रो रही थी. मां ने उसे रोने का कारण पूछा तब उसने बताया कि उसके चाचा हमेशा हात- पैर दबाने लगाते हैं और 10 अक्तूबर की शाम 4 बजे वह अपनी दादी के साथ चाचा के घर गई तब चाचा ने उसे सब्जी लाकर देने कहा. पश्चात पैर दबाने लगाए और पैसों का प्रलोभन देकर उसे अश्लिल हरकत करने कहां. मां को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. तब महिला ने अपनी बेटी के साथ फ्रेजरपुरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 75 (1) (आय) , 351 (2) तथा पोक्सो की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





