निर्विरोध चुनाव लोकशाही के लिए पोषक
पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का मानना

छत्रपति संभाजी नगर/ दि. 5- जिनको जहां जाना है, चले जाए. प्रत्येक को यह अधिकार प्राप्त है. ऐसा कही लिखा नहीं है कि अविरोध चुनाव नहीं होने चाहिए. बल्कि निर्विरोध चुनाव लोकतंत्र का एक अच्छी परिपाटी है. अंतत: सभी का उद्देश विकास का ही होता है. अत: ग्राम पंचायतों में भी निर्विरोध चुनाव हुए हैं. यह बात प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने यहां कही. चुनाव प्रचार रैली पश्चात मीडिया से बातचीत करते हुए वे बोल रहे थे. बावनकुले ने कहा कि अपने क्षेत्र का विकास करने के लिए ही चुने गये प्रतिनिधि काम करनेवाले हैं. हमने भी कई बार विरोध नहीं किया. अनेक सरपंच निर्विरोध चुनकर आए हैं यह कहते हुए बावनकुले ने प्रश्न किया कि क्या कहीं नियमों का उल्लंघन हुआ है ?
चंद्रशेखर बावनकुले ने ठाकरे बंधुओं उध्दव और राज को आडे हाथ लिया. उन्होंने कहा कि ठाकरे बंधुओं की सभाओं में भीड होती है. किंतु उन्हें वोट नहीं मिलते. मंत्री महोदय ने प्रश्न उपस्थित किया कि क्या अब उनके पास शाखा बची है क्या ? वह सभी शाखाएं एकनाथ शिंदे के साथ हो जाने का दावा कर बावनकुले ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र आज विकास के साथ, तरक्की के साथ खडा है. इसीलिए महायुति को मतदान हो रहा है आगे भी होगा.





