बेलगाम ट्रक ने ऑटो को रौंदा, दो की मौके पर मौत
अकोला के पातूर में रफ्तार का जानलेवा कहर

* ऑटो में सवार अन्य कई यात्री हुए गंभीर रुप से घायल
अकोला/दि.24- जिले में जानलेवा हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज सुबह पातूर तहसील के बाभुलगांव के पास एक बेलगाम ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और दो यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हृदय-विदारक घटना में कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अकोला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सावरी की ओर आ रहा ऑटो जब बाभुलगांव के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे सीधे अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो हवा में उछलकर पलट गया और उसमें सवार यात्री चीख-पुकार करते हुए सड़क पर जा गिरे. चारों ओर खून ही खून और घायलों की चीख-पुकार से माहौल दहल गया. मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. हादसे के तुरंत बाद, मौका देखकर आरोपी ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पातूर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय नागरिकों की मदद से सभी घायलों को तुरंत अकोला के सर्वोपचार रुग्णालय (सरकारी अस्पताल) में भर्ती कराया, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश और भय का माहौल है. लगातार हो रहे हादसों से नागरिकों में भारी रोष है और उन्होंने सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की घोर लापरवाही के खिलाफ गुस्सा व्यक्त करते हुए उसे तत्काल गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है.





