मालवीय चौक के निकट नाले से मिली अज्ञात की लाश
मृतक के शरीर पर केवल अंडरवियर, हाथ पर ‘मनीष’ गुदा हुआ

* मृतक की आयु 30 से 35 वर्ष के बीच रहने का अनुमान
* कोतवाली पुलिस का दल पहुंचा मौके पर, जांच जारी
* पूरे परिसर में हडकंप, तमाशबीनों की भीड लगी, चर्चाओं का बाजार गर्म
अमरावती/दि.26 – स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मालवीय चौक पर मुरली टायर्स के निकट क्वॉलिटी ऑटो पार्टस् के पीछे स्थित नाले से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. जिसके चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. यह वारदात उस समय उजागर हुई जब क्वॉलिटी ऑटा पार्टस् में काम करनेवाला एक युवक लघुशंका हेतु पीछे स्थित नाले की ओर गया, तो वहां पर औंधे मुंह पडे एक युवक का शव दिखाई दिया. जिसकी जानकारी उसने तुरंत ही दुकान मालिक व कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामे की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त अज्ञात मृतक युवक की आयु 30 से 35 वर्ष के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही उस युवक के शरीर पर कपडे के नाम पर केवल अंडरवियर ही थी. इसके अलावा उस युवक के एक हाथ पर ‘मनीष’ नाम गुदा हुआ पाया गया. ऐसे में अब कोतवाली पुलिस द्वारा उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मृतक युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं इस बारे में पता चलते ही मालवीय चौक परिसर में तमाशबीनों की अच्छी-खासी भीड इकठ्ठा हो गई और इस घटना को लेकर पूरे परिसर में तरह-तरह की चर्चाएं भी चलने लगी. फिलहाल पुलिस के सामने मृतक युवक की शिनाख्त करने के साथ-साथ इस बात का पता लगाने की भी चुनौती है कि, आखिर उक्त युवक की मौत कैसे हुई. यह प्राकृतिक मौत का मामला है या फिर किसी ने उक्त युवक की हत्या कर शव को इस परिसर में फेंका है, इसे लेकर फिलहाल काफी संभ्रम देखा जा रहा है. ऐसे में पुलिस द्वारा मृतक युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है.





