केंद्रीय मंत्री गडकरी को तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार घोषित
1 अगस्त को समारोहपूर्वक दिया जाएगा पुरस्कार

मुंबई /दि.23- केंद्रीय भूतल परिवहन एवं महामार्ग मंत्री नितिन गडकरी को वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. लोकमान्य तिलक स्मारक ट्रस्ट (हिंद स्वराज्य संघ) की ओर से शुक्रवार 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की 105 वीं पुण्यतिथि निमित्त सुबह 10.30 बजे तिलक स्मारक मंदिर में आयोजित विशेष समारोह में केंद्रीय मंत्री गडकरी को यह पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा, इस आशय की जानकारी लोकमान्य तिलक स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. रोहित तिलक द्वारा दी गई और बताया गया कि, राष्ट्र निर्मिती में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दिए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.
आगामी 1 अगस्त को आयोजित होने जा रहे पुरस्कार वितरण समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजीत पवार, पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे, तिलक महाविद्यालय की कुलगुरु व तिलक स्मारक ट्रस्ट की विश्वस्त डॉ. गिताली तिलक, तिलक महाविद्यालय ट्रस्ट व तिलक स्मारक ट्रस्ट की विश्वस्त डॉ. प्रणिती तिलक तथा विश्वस्त रामचंद्र नामजोशी व सरिता साठे बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे.





