अभियंता दिवस समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप जाधव की रहेगी उपस्थिति

पत्रकार परिषद में दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजिनीअर्स संगठना के पदाधिकारियों ने दी जानकारी

अमरावती/दि.12 –दि इस्टिट्यूटशन ऑफ इंजिनीअर्स और इंडियन वॉटर वर्कस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 15 सितंबर को शेगांव नाका रोड स्थित अभियंता भवन में 58 वां अभियंता दिन समारोह आयोजित किया गया है. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप जाधव उपस्थित रहेंगे, ऐसी जानकारी संगठना द्बारा यहां आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजिनीअर्स अमरावती सेंटर की तरफ से हर वर्ष 15 सितंबर को भारतरत्न सर मोक्षगुंडम विश्वसरैया की जयंती निमित्त अभियंता दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता दि इस्टिट्यूशन ऑफ इंजिनीअर्स महाराष्ट्र स्टेट सेंटर मुंबई के चेअरमन आनंद जवंजाल करेगे. विशेष अतिथी के रूप में लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अरूण गाडेगोणे, शासकिय तंत्रनिकेतन के प्राचार्य डॉ. अतुल बोराडे उपस्थित रहेगे. इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता आर.के.सी.एल. राजस्थान के पूर्व मॅनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अतुल वाडेगांवकर रहेंगे. इस कार्यक्रम के तहत भावी अभियंता विद्यार्थी व व्यवसायिक अभियंता के लिए विविध स्पर्धा का आयोजन किया गया है. इन में बैडमिंटन स्पर्धा, गायन स्पर्धा, प्रश्नमंजूषा आदि मुख्य कार्यक्रम का समावेश है. विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. साथ ही अभियंता दिन निमित्त पारिवारिक कार्यक्रम , संगीत रजनी, सामाजिक उपक्रम के तहत रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया है. यह अभियंता दिन समारोह शनिवार 13 सितंबर से 15 सितंबर तक चलनेवाला है. तिनों दिन के कार्यक्रम अभियंता भवन में होंगे. पत्रकार परिषद में चेअरमन सुनिल राठी, सचिव राम विघे, गणेश बारब्दे, डॉ. संजय शिरभाते, विवेक बारब्दे, प्रदीप कोल्हे, जीवन सदार तथा डॉ. संदीप फाले उपस्थित थे.

Back to top button