शिवसेना महानगर प्रमुख गुडधे द्वारा अनूठा विरोध

स्पीकर नार्वेकर की 20 को दशक्रिया, 24 को पंगत

अमरावती /दि.11- विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा शिवसेना पर एकनाथ शिंदे का आधिपत्य मंजूर किये जाने और मुख्यमंत्री सहित 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग अस्वीकार किये जाने से नाराज शिवसेना उद्धव गुट राज्यभर में विरोध प्रदर्शन कर रहा है. अमरावती में उबाठा सेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने राहुल नार्वेकर के ‘स्वर्गवासी’ हो जाने का ‘शोक संदेश’ जारी कर आगामी 20 जनवरी को भाजपा कार्यालय पर सुबह 8 बजे दशक्रिया और 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर शुद्ध पंगत आयोजित किये जाने की घोषणा कर दी. उनका समाज माध्यमों पर जारी संदेश कई लोगों में चर्चा का विषय बना है. गुडधे का दावा है कि, नार्वेकर के फैसले से उद्धव गुट शिवसेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बेहद नाराज हैं. गुडधे ने नार्वेकर के निर्णय को सरासर गलत ठहराया है. उनका कहना है कि, शिवसेना बालासाहब ठाकरे की है. उनके बाद उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की शिवसेना ही असली शिवसेना है. बहरहाल सोशल मीडिया पर जारी शोक संदेश पत्रिका से पराग गुडधे शहर भर में चर्चा का विषय बने हैं.

Back to top button