यूनाइटेड फोरम सक्षम उम्मीदवार देने तैयार
साक्षात्कार का पहला चरण पूर्ण

* अनेक कसौटी पर कसा गया इच्छुकों को
अमरावती/दि.24 – डॉ. अलीम पटेल के नेतृत्ववाले यूनाइटेड फोरम ने महापालिका चुनाव के लिए इच्छुकों के साक्षात्कार का पहला दौर शनिवार-रविवार को पूर्ण किया. फोरम के किरण गुडधे ने दावा किया कि, उम्मीदवारों को अनेक कसौटी पर कसा गया. जिसके बाद फोरम सक्षम उम्मीदवार देने की भरसक तैयारी कर रहा है. मूल्यांकन समिति ने संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी और सरल तरीके से किए जाने का दावा किया.
समिति में डॉ. अलीम पटेल, किरण गुडधे, राहुल चव्हाण, मुजीब खान, एड. सुयोग माधुरकर, डॉ. आफताब आलम, सै. एजाज अली, मेजर हिदायत खान, मिर्झा अन्सार बेेग, एड. शमाईल खान, डॉ. अन्वर आदि का समावेश है. समिति ने इच्छुकों को सार्वजनिक रुप से किए गए काम, विधानसभा में निभाई गई भूमिका, आंबेडकर विचार और संविधान पर विश्वास, प्रभाग के मुद्दों की जानकारी और जनता से संवाद तथा व्यवहार आदि कसौटी पर कसा.
फोरम की ओर से बताया गया कि, प्रभाग में निरीक्षण समिति रैंडम सर्वे करेगी. उसकी रिपोर्ट मुख्य चयन समिति को भेजी जाएगी. सभी की सहमति से उम्मीदवार तय होंगे.





