अखंड भारत संकल्प दिवस

अमरकंटक में राष्ट्रीय एकता का शंखनाद

* युवा शक्ति की ऐतिहासिक भागीदारी
* जगदगुरू माउली सरकार महामंडलेश्वर विशिष्ट अतिथि
अमरकंटक/ दि. 20- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में अखंड भारत संकल्प दिवस पर भव्य समारोह आयोजित हुआ, जिसमें युवा वर्ग की बडी संख्या में तथा उत्साहपूर्ण, उल्लेखनीय उपस्थिति रही.
कार्यक्रम में जगदगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामराजेश्वराचार्य समर्थ माउली सरकार विशिष्ट अतिथि रहे. समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. व्योमकेश त्रिपाठी ने की, जबकि श्री नर्मदा मंदिर (उद्गम ) के प्रधान पुजारी पं. धनेश द्बिवेदी ‘वन्दे महाराज’ मुख्य अतिथि रहे. वक्ताओं ने सांस्कृतिक एकता, राष्ट्रीय अस्मिता और कर्तव्यनिष्ठ नागरिकता के संकल्प को सुदृढ करने का आवाहन किया. परिसर, में युवाओं- युवतियों की बडी संख्या ने ‘अखण्ड भारत’ के आदर्शो धर्म, सेवा, ज्ञान और एकता को जीवन में उतारने का प्रण दोहराया. आयोजकों के अनुसार, यह संवाद अकादमिक नेतृत्व, आध्यात्मिक प्रेरणा और युवा सहभागिता के संगम क प्र्रतीक रहा, जो राष्ट्रनिर्माण की दिशा में ठोस पहल है.

Back to top button