विद्यापीठ का कैट और चेंबर से अनुबंध
अमरावती में स्टार्टअप के लिए पोषक वातावरण बनेगा

* नई महिला उद्योजकों हेतु अवसर
अमरावती/ दि. 14 – अमरावती में उद्योगों को तकनीकी और कारोबारी सलाह, सहायता, प्रशिक्षक एवं स्टार्टअप के लिए पोषक वातावरण बनाने संगाबा अमरावती विश्वविद्यालय, कैट एवं अमरावती चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के बीच महत्वपूर्ण अनुबंध आज हुआ. विद्यापीठ इन्क्युबेशन सेंटर की संचालिका डॉ. स्वाति शेरेकर, सीईओ आनंद यादव, कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए बीसी भरतीया, विदर्भ अध्यक्ष विनोद कलंत्री, चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शिक्षा समिति सभापति डॉ. वर्षा देशमुख ने हस्ताक्षर किए.
कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते, कुल सचिव डॉ अविनाश असनारे, संचालक डॉ. अजय लाड के मार्गदर्शन में सामंजस्य अनुबंध होने की जानकारी विद्यापीठ ने दी. इस समय विधायक रवि राणा और पूर्व सांसद नवनीत राणा की विशेष उपस्थिति रही. महिला उद्यमियों के लिए विश्वविद्यालय के साथ हुआ कैट और चेंबर ऑफ कॉमर्स का करार महत्वपूर्ण बताया जा रहा है.
इस समय डॉ. स्वाति शेरेकर के साथ कैट के कार्यकारिणी सदस्य श्याम शर्मा रक्तदान, महामंत्री नीकेश गुप्ता, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असो. के अध्यक्ष सौरभ मालानी, विदर्भ मार्गदर्शक वसंत बाछुका, अशोक डालमिया, महिला सेल अध्यक्षा डॉ. कुंजन वेद, अमरावती जिलाध्यक्ष गोविंद सोमाणी, गोपाल पांडे, आत्माराम पुरसवानी, चेंबर ऑफ कॉमर्स से दिनेश सूर्यवंशी, डॉ. वर्षा देशमुख, वीरेन्द्र लढ्ढा, रामेश्वर गग्गड, ओमप्रकाश नावंदर, मीनाक्षी सिकची, एड. जगदीश शर्मा, विद्यापीठ के आनंद यादव, अमोल हिरूलकर आदि उपस्थित थे.
* प्रभावी होगी प्रक्रिया
डॉ. स्वाती शेरेकर ने आज के अनुबंध को क्षेत्र में औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि विदर्भ के उद्यमियों के लिए नया पर्व शुरू हो रहा है. इसके पहले भी स्टार्टअप्स को सक्रिय मार्गदर्शन किया गया था. प्रशिक्षण दिया जाता है. अब अनुबंध से यह प्रक्रिया और प्रभावी होगा.





