दोस्त से मिलने गए युवक पर अज्ञातों ने किया चाकू से हमला
गाडगे नगर थाना क्षेत्र के शेगांव नाका की घटना

अमरावती/दि.27 – अपने दोस्त से मिलने गए युवक पर अज्ञात 2 से 3 युवकों ने बेवजह विवाद कर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हमला करने के बाद आरोपी युवक घटनास्थल से भाग गए. यह घटना बुधवार 26 नवंबर की रात घटित हुई. जख्मी युवक का नाम राहूल नगर निवासी रोहित गोरख इंगले (23) हैं.
जानकारी के मुताबिक घायल रोहित इंगले अपने दोस्त से मिलने बुधवार 26 नवंबर की रात गाडगेनगर थाने से चंद दूरी पर स्थित शेगांव नाका क्षेत्र में गया था. इसी दौरान दो से तीन युवक उसके पास आए और उसे जबरदस्ती साथ चलने को कहा. रोहित ने उन हमलावरों से कोई परिचय न होने से उसने उनके साथ जाने से इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर आरोपी ने धारदार हथियार से रोहित पर जानलेवा हमला कर दिया और वार करने के बाद सभी फरार हो गए. आस-पास मौजूद लोगों ने घायल रोहित को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती किया और घटना की जानकारी गाडगे नगर पुुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने इर्विन अस्पताल पहुंच घायल रोहित इंगले का बयान दर्ज कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. विदित हो कि पिछले दो दिनों से शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में हत्या, जानलेवा हमले जैसे घटनाएं लगातार घटित होने से मानो आरोपियों को पुलिस का किसी तरह का भय ही नहीं रहा है. इस मामले में पुलिस आस-पास परिसर के सीसीटीसी फुटेज की जांच करते हुए अज्ञात हमलावरों की तलाश करने में जुटी हुई थी.





