बडनेरा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात लाश मिली

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – बडनेरा रेलवे स्टेशन की लिफ्ट नंबर 394 के पास आज सुबह अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है. मृत व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई गई है. मृत व्यक्ति की उंचाई 170 सेंटीमिटर, रंग सावला और बांधा मजबूत है. वह हरे रंग का शर्ट और फिके पिले रंग का पैंट पहना है. वहीं सफेद रंग की सैन्डों बनियान पहना है. बडनेरा रेलवे पुलिस ने यह मामला आकस्मिक मौत के रुप में दर्ज किया है और मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए इर्विन अस्पताल के शवघर में रखा है. उपरोक्त वर्णन वाले मृत व्यक्ति के परिजनों को लाश की शिनाख्त के लिए बडनेरा रेलवे पुलिस के हेडकाँस्टेबल अनिल खारोडे के मोबाइल नंबर 9049987127 पर संपर्क करने का आह्वान किया गया है.





