गैरहाजिर मंत्रियों पर तेंदुए छोडो
पूर्व मंत्री मुनगंटीवार का चढा पारा

मुंबई/दि.12: विधानसभा में गुरुवार को पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार का पारा उस समय चढ़ गया, जब प्रश्न पूछने के लिए खड़े होने पर संबंधित मंत्री मौजूद नहीं थे. मुनगंटीवार ने कहा कि सभागृह में हमारे उपस्थिति के बावजूद मंत्री नहीं आए, तो उनके ऊपर तेंदुए छोड़ो. साथ ही मुनगंटीवार ने पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में पाकिस्तानी सौंदर्य प्रसाधनों के बड़े स्टॉक को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि ये सामान पाकिस्तान से आया है और जनता के स्वास्थ्य और चेहरे के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा, मंत्री यह जवाब क्यों नहीं देते? इस तरह का खेल नहीं चलेगा. ऐसे में तो कल चलकर पाकिस्तान के लोग मंत्री बनकर यहाँ आ जाएंगे.
तालिका अध्यक्ष द्वारा मुनगंटीवार से उनके उपस्थित होने की पुष्टि करने पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, हां, मैं हूँ. मेरा आकार भी बड़ा है, मैं दिखना चाहिए. यह कोई छोटी बात नहीं है. मुनगंटीवार ने सत्ताधारी मंत्रियों पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि जिम्मेदारी सिर्फ उनके (मंत्रियों) की है कि वे सभागृह में उपस्थित हों और वास्तविक तथ्यों के साथ जवाब दें.





