सुपर स्पेशालिटी मेें बेजोड स्वास्थ्य सुविधाएं शीघ्र
विधायक खोडके के प्रयासों का सुफल

* सीधे स्वास्थ्य मंत्री आबिटकर से किया संवाद
* ट्रांसप्लांट ओटी सहित जिन थेरैपी, बोनमैरो ट्रांसप्लांट भी निकट भविष्य में
अमरावती/ दि. 25-विधायक संजय खोडके के प्रयासों से विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल अर्थात सुपर स्पेशालिटी में अतिशीघ्र बेजोड स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने जा रही है. यह जानकारी देते हुए अधिकृत सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर से विधायक खोडके ने सीधे सहज संवाद कर अस्पताल के बेहतरीन सेवा कार्यो के मद्देनजर विभिन्न सुविधाएं, उपकरण उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है. जिसे हेल्थ मिनिस्टर ने तत्काल मान्य कर स्वास्थ्य महकमे को निर्देश दे दिए हैं. इसके कारण अमरावती में सुपर में ढेर सारी सुविधाएं होने जा रही है. कैंसर सहित कई कठिन बीमारियों का उपचार, ऑपरेशन यहां सहज संभव होंगे. मरीजों को किसी दूसरे शहर में लेकर दौड भाग नहीं करनी पडेगी.
सुपर स्पेशालिटी में अनेक प्रकार के महत्वपूर्ण ऑपरेशन, सर्जरी सफल हो रही है. अस्पताल को अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. इसी कडी में अब अस्पताल का विस्तार कर यहां कि सेवाओं में बढोत्तरी की जा रही है. एक बडा निर्णय हुआ है. जिसके अनुसार महाराष्ट्र की पहली जेनेटिक मॉलीक्युलर प्रयोगशाला यहां स्थापित होने जा रही है. सूत्रों ने बताया कि राज्य शासन ने इसका प्रस्ताव मंजूर कर लिया है. अति शीघ्र फंड जारी होकर प्रत्यक्ष कार्यारंभ हो जायेगा.
अनेक गांवों के मरीज आते
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि न केवल अमरावती जिला बल्कि समस्त पश्चिम विदर्भ के ग्रामों और नगरों से जटिल बीमारियों, असाध्य रोगों के मरीज संदर्भ सेवा अस्पताल में आते हैं. अनेक प्रकार की जटिल सर्जरी यहां सफल हो चुकी है. ऐसे में मरीजों की बढती संख्या और बीमारियों के अनेक जटिल उपचार को यहां सहज संभव करने विधायक संजय खोडके ने बैठक आहूत कर सीधे आभासी रूप से स्वास्थ्य मंत्री से संपर्क किया. बैठक में ब्लड कैंसर, एनआयसी की ब्लड बैंक, जीन थेरैपी, गेस्ट्रो इंट्रोलॉजी, कॉक क्लीयर इम्प्लांट, बच्चों के लिए न्यूरोसर्जरी, बोनमेरो ट्रांसप्लांट, पीपीटी गोल्स अस्पिरेशन सहित अनेक सुविधाओं की विनती मंत्री आबिटकर से की गई. सभी प्रस्तावों पर मंत्री महोदय द्बारा हामी भरे जाने की खबर है.
स्वास्थ्य मंत्री ने दी हरी झंडी
स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने महीनों पहले सुपरस्पेशालिटी का दौरा किया था. वे अस्पताल के कामकाज विशेषकर ट्रांस्लांट के सफल ऑपरेशन से प्रभावित हुए थे. अस्पताल को राज्य शासन का पुरस्कार प्रदान किया गया. ंऐसे में आधुनिक जेनेटिक्स लैब सहित अनेक सुविधाओं, उपकरणों, विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति और कई स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रकाश आबिटकर ने हरी झंडी दिए जाने का समाचार है. अतिशीघ्र उपरोक्त स्वास्थ्य सेवाएं भी सुपर स्पेशालिटी में उपलब्ध होगी.
क्या कहते हैं अधीक्षक
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे ने कहा कि रूग्णसेवा अधिक विस्तारित हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रस्ताव भेजे जाते हैं. उसी कारण जेनेटिक लैब और ट्रांसप्लांट ओटी स्थापित किए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. आगे भी कई दुरूह बीमारियों की सभी प्रकार की जांच, सर्जरी , ऑपरेशन की सुविधा यहां उपलब्ध होने की आशा बढ गई है. डॉ. नरोटे के अनुसार अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक तत्पर सेवाएं दे रहे हैं. विदर्भ ही नहीं महाराष्ट्र में अपनी तरह का अमरावती का संदर्भ सेवा अस्पताल चिकित्सा जगत में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से परिपूर्ण होने जा रहा है. आनेवाले समय में सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में रेफर किया गया कोई भी रूग्ण यहां वहां नहीं भेजा जायेगा. उसका यहीं पर उचित उपचार होगा.





