सराफा में अभूतपूर्व स्थिति, बुकिंग रोकनी पडी

चांदी पौने दो लाख, स्टॉक खत्म

* निवेशक पैसे लेकर घूम रहे, पेटी की चांदी का माल नहीं
* वरिष्ठ कारोबारियों ने बताया जीवन का पहला प्रसंग
अमरावती/ दि. 10-सोने और चांदी के बेतहाशा बढते दामों से स्थानीय सराफा बाजार में अभूतपूर्व स्थिति उत्पन्न हो गई है. सोना हो या चांदी बाट में बुकिंग रोक दी गई थी. गुरूवार दोपहर 2 बजे से आज दोपहर तक यह स्थिति रही. दोपहर बाद व्यापारियों ने चांदी बाट की बुकिंग शुरू की. किंतु उसकी डिलेवरी डेट बताने में वे खुद को असमर्थ पा रहे थे. वहीं नाम न छापने की शर्त पर एक व्यापारी ने अमरावती मंडल को बताया कि निवेशक नोटों के बंडल लेकर घूम रहे हैं, किंतु चांदी का माल ही नहीं है. आगे बडे शहरों से भी चांदी की बुकिंग बंद किए जाने का दावा व्यापारी कर रहे हैं.
* एक दिन में 12 हजार की तेजी
चांदी में एक ही दिन में पहले 10 हजार और अगले दिन 12 हजार की भारी भरकम प्रति किलो तेजी ने व्यापारियों का सिर घुमा दिया. जितना पेटी की चांदी का स्टॉक था, वह खत्म हो गया. आगे रेट कहां जायेंगे, इसका गुमान न होने से व्यापारियों ने बुकिंग रोक दी. आज समाचार लिखे जाने तक चांदी के रेट प्रति किलो 1 लाख 71 हजार रूपए को पार कर जाने की जानकारी प्रमुख व्यापारी फर्म ने दी. वही जीएसटी सहित यह भाव 1 लाख 76 हजार से अधिक होने की जानकारी व्यापारियों ने अमरावती मंडल को दी.
* क्या है बेतहाशा बढोत्तरी के कारण
चांदी के दाम इस कदर रोज 10-10 हजार प्रति किलो बढने के पीछे वजह जानने का प्रयास किया तो जानकारों ने बताया कि औद्योगिक उपयोग बढ गया है. तुलना में स्टॉक उपलब्ध नहीं है. ऐसे में रोज रेट बढ रहे हैं. विश्व मार्केट में प्रति औंस 50 डॉलर को चांदी के रेट पार कर गये हैं. टैक्स मिलाकर भारत में प्रति किलो रेट पौने दो लाख हो जाने की जानकारी दी गई. निवेशक अभी भी तेजी की धारणा रख रहे हैं. जिससे पेटी की चांदी मिलते ही वह माल हाथों हाथ खरीदा जा रहा है. एमसीएक्स पर घोषित रेट से भी माल मिलना दुश्वार हो गया है.
* वरिष्ठ व्यापारी चकित, जीवन में पहला प्रसंग
सराफा के अनेक वरिष्ठ कारोबारियों ने बताया कि सोना हो या चांदी एक ही दिन में इस कदर रेट बढते पहली बार देखा है. जिससे मार्केट में खलबली मची है. यह भी कहा जा रहा है कि चांदी के दाम बढने से सराफा मालामाल हो गया है. प्रत्येक दुकान में कम से कम 5 किलो चांदी का स्टॉक रहता है. सैकडों किलो स्टॉक वाली भी कई दुकानें, शोरूम, प्रतिष्ठान है. व्यापारियों ने कबूल किया कि पेटी की चांदी में डिमांड है. ज्वेलरी और यूटें सिल की डिमांड अभी कम है.
* अगले सप्ताह धनतेरस
अगले शनिवार को धनतेरस का पर्व है. जिस दिन बडे प्रमाण में सोने चांदी की खरीदी का मुहूर्त माना जाता है. इसलिए होलसेलर्स के पास रिटेलर्स की भारी भीड है. पायल, बिछिया से लेकर करंडे, दीए, सिक्के सभी की भारी डिमांड बनी हुई है. इस बार चांदी के सिक्कों की विक्री पुराने सभी रिकार्ड तोड देगी, ऐसा अंदाज तीन पीढी से व्यवसाय कर रहे व्यापाारी ने व्यक्त किया.
* मेरी 50 किलो, मेरी 100 किलो बुक करें !
चांदी के प्रमुख व्यापारियों के फोन लगातार घनघना रहे हैं. 50 किलो और 100 किलो काी बुकिंग पेटी की चांदी मेें होने की जानकारी प्रमुख ज्वेलर ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने कहा कि नाम नहीं प्रकाशित करना. खरीदार कह रहे हैं कि माल बुक कर लीजिए. पेमेंट भी जमा कर लीजिए. डिलेवरी कभी भी दीजिए. धनतेरस की डिलेवरी की शर्त भी अब खरीदारों ने शिथिल कर दी है. एक प्रतिष्ठित के कार्यालय से भी 100 किलो चांदी बाट बुकिंग की जानकारी है.

Back to top button