प्रदेश में बेमौसम बरसात की मार

मुंह तक आया निवाला छिना !

मुुंबई/ दि. 27 – ऐन दिवाली पर प्रदेश के कई भागों में मध्यम से मूसलाधार बारिश होने के बाद अभी भी बेमौसम बरसात का आलम होने से मुंह तक आया निवाला छीन जाने की भावना किसानों में हो रही है. अभी भी 30 अक्तूबर तक विभिन्न हिस्सों में तेज बरसात की आशंका मौसम विभाग ने जता रखी है. ऐसे में बरसात की मार से प्रदेश के किसान हैरान परेशान हो रहे हैं. विदर्भ और मराठवाडा में कपास तथा सोयाबीन की बची कुची फसल भी बारिश की भेंट चढ रही है. ऐन कटाई के समय बरसात होने से किसानों की आंखों में पानी आ गया है.
अकोला जिला सहित पश्चिम विदर्भ में रूक- रूक कर हो रही बरसात से फसलों का काफी नुकसान हुआ है. सोयाबीन और कपास सहित अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. गीेले सोयाबीन को अब मार्केट में रेट मिलना मुश्किल बताया जा रहा है. अभी भी अधिकांश भागों में बदली का मौसम है. बीच- बीच में तेज और झडी जैसी बरसात शुरू है. कटाई कर रखा गया सोयाबीन भीग जाने की शिकायतें अनेक भागों से मिल रही हैं.
राज्य के अनेक हिस्सों से गत शनिवार से लगातार बारिश के समाचार मिल रहे हैं. नाशिक में शनिवार को सारी रात बरसात होती रही. नंदुरबार जिले में भी शनिवार से शुरू बारिश रविवार को भी जारी रही. धडगांव तहसील में काफी नुकसान होने के साथ चांदरोली घाट में चट्टान खिसकने से यातायात ठप्प हो गया है. 24 घंटे में 27 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Back to top button