सूर्यलक्ष्मी कॉटन मिल्स शाखा फलक का अनावरण

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन निमित्त

नांदगांव पेठ/प्रतिनिधि दि.२० – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन निमित्त नांदगांव पेठ एमआइडीसी में भाजपा कामगार आघाड़ी की सूर्यलक्ष्मी कॉटन मिल्स शाखा के फलक का अनावरण किया गया.
इस अवसर पर कामगार आघाड़ी जिलाध्यक्ष सत्यजीतसिंह राठौड, अमरावती मंडल अध्यक्ष राजू चिरडे, क्रीड़ा आघाड़ी प्रमुख निलेश रघुवंशी, सूर्यलक्ष्मी कॉटन मिल्स शाखा अध्यक्ष सचिन गतफने, उपाध्यक्ष विशाल खडसे, नितिन गतफने आदि उपस्थित थे.

Back to top button