लावारीस बैग मिलने पर ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की बीडीडीएस दल द्बारा गहन जांच
बडनेरा रेलवे स्टेशन पर 15 मिनट रोकी ट्रेन

अमरावती/दि.28-नागपुर से मुंबई की तरफ जा रही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में एक लावारिस संदेहास्पद बैग रहने की जानकारी मिली थी. इस आधार पर अमरावती के बीडीडीएस के दल ने बडनेरा रेलवे स्टेशन पहुंचकर उस बैब की. गहन जांच की. इसके लिए बडनेरा स्टेशन पर 15 मिनट ट्रेन रोकी गई. उस बैग में संदेहास्पद कुछ बरामद नहीं हुआ. यह घटनाक्रम मंगलवार 27 जनवरी की रात 8.30 बजे के दौरान हुआ.
हावडा से मुंबई के कुर्ला स्टेशन तक चलनेवाली 12102 क्रमांक की ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के कोच एस-5 में संदिग्ध बैग रहने की जानकारी एक यात्री ने लोहमार्ग पुलिस के अजनी के नियंत्रण कक्ष को दी थी. यह जानकारी मिलते ही लोहमार्ग पुलिस के नियंत्रण कक्ष की तरफ से अमरावती शहर पुलिस के बीडीडीएस को दी गई. जानकारी मिलते ही बीडीडीएस का दल तत्काल बडनेरा रेलवे स्टेशन पहुंचा और दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रेन के कोच एस- 5 में गहन जांच की. करीबन 15 मिनट तक कोच की बारीकी से जांच की गई. लेकिन बीडीडीएस के दल को संदेहास्पद कुछ दिखाई नहीं दिया. जांच के बाद ट्रेन मुंबई की तरफ रवाना की गई.





