छलकने को बेताब अप्पर वर्धा बांध
अगले 24 घंटे में कभी भी खुल सकते है दरवाजे

अमरावती/दि.28 – जिले के सबसे बडे अप्पर वर्धा बांध के जलग्रहण क्षेत्र में बडे पैमाने पर बारिश होने के चलते बांध के जलस्तर व जलसंग्रहण में बडी तेजी के साथ इजाफा हो रहा है. जिसके चलते अगले 24 घंटों के दौरान बांध के 13 में से कुछ दरवाजों को कभी भी खोलकर वर्धा नदी में जल विसर्ग करना शुरु किया जा सकता है. जिसके चलते वर्धा नदी के किनारे रहनेवाले गांववासियों सहित मच्छीमारों को भी सावधान व सतर्क कर दिया गया है.
अप्पर वर्धा बांध प्रशासन द्वारा 27 अगस्त को अमरावती, वर्धा, यवतमाल व चंद्रपुर के जिलाधिकारियों के नाम एक सूचना पत्र जारी करने के साथ ही मोर्शी, तिवसा, चांदुर रेलवे, धामणगांव रेलवे, बाभूलगांव, देवली के गटविकास अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया गया है. मोर्शी से महज 8 किमी की दूरी पर रहनेवाले अप्पर वर्धा बांध के जलग्रहण क्षेत्र में बडे पैमाने पर बारिश होने के चलते तथा जलालखेडा से बहकर आनेवाली वर्धा नदी में भयंकर बाढ रहने के चलते अप्पर वर्धा बांध के जलसंग्रहण में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है. वर्धा नदी के साथ जुडे रहनेवाले नदी-नालों के पानी का बहाव भी वर्धा नदी से होते हुए अप्पर वर्धा बांध की ओर आ रहा है. जिससे जलस्तर में और भी अधिक वृद्धि होने की संभावना है. साथ ही साथ आगामी दिनों के दौरान बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है. जिससे जलस्तर व जलसंग्रहण में और भी वृद्धि होना निश्चित है. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए अप्पर वर्धा बांध प्रशासन द्वारा बांध में पानी की लगातार हो रही आवक को देखते हुए अप्पर वर्धा बांध से कभी भी जल निकासी को शुरु किया जा सकता है. बांध प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के पहाडी क्षेत्र में जमकर हो रही बारिश के चलते जाम व माडू नदी इस समय पूरे उफान पर है और इन दोनों नदियों का पानी बडी तेजी के साथ अप्पर वर्धा बांध में पहुंच रहा है. जिसके चलते बांध में जलस्तर व जलसंग्रहण में तेजी के साथ वृद्धि हो रही है. 27 अगस्त को शाम 6 बजे अप्पर वर्धा बांध में 90.53 फीसद जलसंग्रहण हो चुका था. बांध का निर्धारित जलस्तर 342.50 मीटर रखा गया है और इस समय बांध में जलस्तर 341.90 मीटर तक जा पहुंचा है. ऐसे में अप्पर वर्धा बांध में जलसंग्रहण 93.59 फीसद होते ही बांध के 2 अथवा 3 चक्राकार दरवाजों को खोलते हुए बांध से जल निकासी करनी शुरु की जाएगी. यह स्थिति आगामी 24 घंटे के भीतर कभी भी बन सकती है. क्योंकि बांध में पानी की आवक लगातार हो रही है. जिसके चलते अप्पर वर्धा बांध प्रशासन द्वारा सभी संबंधितों के नाम अलर्ट जारी कर दिया गया है.





