झमाझम बारिश के बाद भी अप्पर वर्धा बांध प्यासा

बांध में केवल 48.62 फीसद जलसंग्रहण

अमरावती /दि.21 – जिले के लिहाज से वरदान साबित रहनेवाले अप्पर वर्धा बांध में इस समय 338.69 मीटर जलसंग्रहण है और यह पानी इस समय केवल 48.62 फीसद भरा हुआ है. वहीं आगामी 31 जुलाई तक बांध में जलस्तर 340.78 मीटर तक पहुंचती है, तो बांध के दरवाजों को खोलकर बांध का पानी नदी में छोडा जाएगा.
बता दें कि, अप्पर वर्धा बांध में जलस्तर 4 जुलाई को 338.13 मीटर, 30 अप्रैल को 368.60 मीटर था और उस समय यह बांध 47.64 फीसद भरा हुआ था. जबकि जून व जुलाई माह के दौरान झमाझम बारिश होने के बावजूद इस वर्ष यह बांध केवल 48.62 मीटर ही भर पाया है. ज्ञात रहे कि, अप्पर वर्धा बांध का निर्धारित जलाशय स्तर 342.50 मीटर तय किया गया है.

* जलग्रहण क्षेत्र में बारिश कम
इस वर्ष दो दिन हुई बारिश के चलते मध्यप्रदेश से मोर्शी की ओर बहकर आनेवाली माडू नदी में पानी का बहाव थोडा बढ गया था. जिसके चलते बांध के जलस्तर में दो सेंटीमीटर की वृद्धि हुई. विगत सप्ताह मोर्शी शहर व तहसील सहित जिले में चहुंओर करीब 4 से 5 दिनों तक जोरदार बारिश हुई. लेकिन अप्पर वर्धा बांध के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश का प्रमाण काफी कम रहा. जिसके परिणामस्वरुप जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में भी बांध में जलस्तर व जलसंग्रहण काफी कम है.

* गत वर्ष अगस्त माह में खोले गए थे बांध के दरवाजे
गत वर्ष 5 अगस्त को अप्पर वर्धा बांध के 13 में से 2 दरवाजे खोले गए थे. जिसके बाद 12 अगस्त को 13 में 11 दरवाजे 40 सेंटीमीटर तक खोलकर बांध से नदीपात्र में प्रति सेकंड 693 घनमीटर पानी निकासी की गई थी. परंतु इस वर्ष अब जुलाई माह खत्म होने में है. लेकिन इसके बावजूद अप्पर वर्धा बांध के जलसंग्रहण व जलस्तर में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है. जिसके चलते बारिश के इस मौसम में भी अप्पर वर्धा बांध को प्यासा कहा जा सकता है.

Back to top button