विधायक गायकवाड की हरकत पर विधान परिषद में हंगामा

सीएम फडणवीस ने दिए कार्रवाई करने के आदेश

मुंबई/दि.9 – विधायक निवास की कैंटींन में निकृष्ठ भोजन दिए जाने के चलते शिंदे गुट वाली शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने बीती रात सीधे कैंटींन के एक कर्मचारी के साथ मारपीट की थी. उनकी इस हरकत को लेकर आज विधान परिषद में विपक्षी विधायकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया. साथ ही विधायक गायकवाड के इस कृत्य पर सवालिया निशान भी उपस्थित किए. जिसके बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश जारी किए है.
इस विषय को लेकर विधान परिषद में अपनी बात रखते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि, यदि विधायक निवास में कोई गंदगी है या वहां पर कुछ गलतियां हो रही है, तो उसे लेकर कार्रवाई करने हेतु शिकायत की जा सकती है, परंतु वहां के कर्मचारियों के साथ किसी जनप्रतिनिधि द्वारा मारपीट करना पूरी तरह से गलत है. सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि, ऐसी घटनाओं के चलते विधायकों को लेकर आम जनता में गलत संदेश जाता है और जनप्रतिनिधियों द्वारा कहीं न कहीं सत्ता का दुरुपयोग किए जाने की भावना आम जनमानस में बनती है, यह अपने-आप में बेहद गंभीर बात है. ऐसे में इस मामले को लेकर आवश्यक व उचित कार्रवाई की जाएगी.

Back to top button