उर्दू एज्युकेशन एसो. ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

अध्यक्ष सैयद आसीफ हुसैन ने फहराया तिरंगा

अमरावती /दि.27- उर्दू एज्युकेशन एसो. चांदनी चौक द्वारा संचालित सभी शालाओं और कॉलेजेस का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में संस्थाध्यक्ष सैयद आसीफ हुसैन ने तिरंगा फहराया. इस समय सभी शालाओं के मुख्याध्यापक और प्राचार्य उपस्थित थे. पठान चौक स्थित एसोसिएशन हाईस्कूल ज्युनिअर कॉलेज के मैदान पर भव्य समारोह हुआ.
अध्यक्ष आसीफ हुसैन ने गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ विद्यार्थियों से अच्छी तालिम हासिल करने का आवाहन किया. उन्होंने यह भी सलाह दी कि, शिक्षा से हम उच्च पदों पर पहुंच सकते है, इसलिए शिक्षा को प्राथमिकता और अहमियत दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि, शिक्षा के क्षेत्र में बदलते आयाम और नई तकनीक व बातों को अपनाने की तैयारी रहनी चाहिए. आनेवाली परीक्षा में विद्यार्थियों से खूब पढाई कर अच्छे नंबर लाने का आवाहन अध्यक्ष आसीफ हुसैन ने किया. उन्होंने कहा कि, संस्था अपने विद्यार्थियों का सभी प्रकार से मार्गदर्शन और सहयोग करने तैयार है. संस्था की प्रमुख सज्जन अमिना बेगम साहिबा, संस्था के सचिव अंजूम परवीन, सदस्य हाजी शेख रहमान, जमील हुसैन, जमील अहमद, डॉ. चिरागउद्दीन और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मुख्याध्यापक फिरोज खान, इशारा जमीन, मोहम्मद साबीर, अब्दुल शहीद, सभी अध्यापक और सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Back to top button